¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | प्रार्थना ने विहान को मारा थप्पड़, अब क्या करेगा बदला? | 13 Mar | Zee TV

2025-03-13 307 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में आएगा हाई-वोल्टेज ड्रामा! प्रार्थना को जबरदस्ती अपनी ओर खींचने पर उसने विहान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में आग-बबूला विहान ने उसे चेतावनी दी कि वह इसका बदला जरूर लेगा। प्रार्थना भी पीछे हटने वाली नहीं है और साफ कहती है कि अगर वह फिर ऐसा करेगा, तो उसे बार-बार थप्पड़ पड़ेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विहान अपने इरादों में कामयाब होगा या प्रार्थना उसे सबक सिखाएगी? जानने के लिए देखते रहिए कुमकुम भाग्य!